Canva क्या है इसके use क्या क्या है canva का use कहा होता है?

👉 
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Canva App के बारे में जानेंगे कैनवा क्या है canva एक ग्राफिक डिजाइन टूल्स है जिसे आप किसी भी प्रकार के ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं आप canva की मदद से आप अपने फेसबुक पेज के लिए एक अच्छा सा बैकग्राउंड कवर फोटो या लोगो डिजाइन कर सकते हैं आप इसकी मदद से अपने इंस्टाग्राम के लिए अच्छे अच्छे पोस्ट बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं जो देखने में काफी आकर्षक दिखते हैं और भी बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप कैनवा tools का प्रयोग किया जा सकता है !
Canva kya hai, how to earn money canva,

Canva से कौन-कौन से ग्राफिक डिजाइन किया जाता है? 

👉Canva की मदद से हम अनेक प्रकार के ग्राफिक डिजाइन करते हैं :- 
. Poster Maker
. LOGO Design
. Card Invitation
. Certificate
. Identity card
. Business card
. Letters
. Social media post
. Banner maker

➡️ और भी ऐसे बहुत सारे कार्य है जो हम canva की मदद से करते हैं !

Canva का use किस प्रकार के कामों के लिए होता है?

(1) हम canva टूल्स का अलग-अलग प्रकार के प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कर सकते हैं जैसे कि:- Bussiness Presentation, gaming presentation, Talk presentation

(2) आजकल बहुत सारे लोग अपने फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम  पोस्ट या स्टोरी के लिए अलग-अलग प्रकार के प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब गूगल कहीं से फोटो वीडियो डाउनलोड करके स्टेटस पर लगाते हैं जिसमें उनका समय काफी बर्बाद होता है हम कैनवा टूल्स का उपयोग अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी कर सकते हैं जैसे :- WhatsApp status, Facebook Post, Instagram post, Instagram Story, Facebook cover, instagram reels, YouTube intro.etc. 

(3) हम Canva की मदद से मार्केटिंग लाइन के बहुत से काम कर सकते है. जैसे :- poster बनाना, दुकान या shop के लिए Banner तैयार करना, Website बनाना, Ticket बनवाना, Invitation Card बनवाना, इत्यादि जैसे अन्य कार्य हम कर सकते हैं

(4) Official Work - अगर आप एक अच्छे ऑफिस में काम करते हो तब आप कैनवा की मदद से अपने ऑफिस के लिए
एक अच्छा Resume बना सकते हैं. और बहुत से आसान कार्य है जो आप कर सकते हैं जैसे: A4 डॉक्यूमेंट बनाना, Letter Pad तैयार करना, Checklist बनाना, Tax Invoice, Memo charge List, Notebook और भी बहुत से काम किया जाता है!

Canva मे sing up कैसे करे! Canva में अकाउंट कैसे बनाये|

👉हम कैनवा टूल्स का उपयोग 2 तरह के प्लेटफार्म से किया जाता है या तो आप इसे वेबसाइट के जरिए  चला सकते हैं नहीं तो आप इसे आसानी से play store से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर मोबाइल पर बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं! कैनवा वेबसाइट के साथ-साथ कैनवा अप्लीकेशन भी है !

➡️अब आपको कैनवा एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करना है और इसे चलाना है step by step देखिए:-
Canva क्या है, इसके use क्या क्या है, canva का use कहा होता ह

1. सबसे पहले आपको अपने फोन का प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करेंगे उपर टॉप में आपको एक सर्च बार का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको  क्लिक करना है और कैनवा एप्लीकेशन नाम से सर्च करना
 है

2. जैसे ही आपने कैनवा लिखकर सर्च किया होगा सामने आपको रिजल्ट Canva graphics design, logo maker application के नाम से दिखेगा आप को सबसे पहला ऑप्शन पर click करना है वह आपको एक ब्लू कलर का कैनवा लिखा हुआ logo show होगा आपको उस पर क्लिक करना है वहां आपको इंस्टॉल करने का ऑप्शन शो होगा आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है  क्लिक करते ही कुछ ही देर में वह आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा |

Canva application को मोबाइल में कैसे use करते है! 

👉 आपको मैं proper सही तरीके से canva app का यूज़ करने का तरीका बताऊंगा आपको बस हमारे आर्टिकल को फॉलो करना है और ध्यान से पढ़ना है आप चलाना सीख जाओगे! 

1. सबसे पहले तो आपको Canva प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
Canva kya hai?

2. Download करने के बाद आपको वहां open  का ऑप्शन आएगा open पर क्लिक करना है कॉर्नर में आपको एक लॉगिन और sing up का ऑप्शन दिखेगा sing  पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से Login कर लेना है |

3. Sing up कर लेने के बाद आपको कॉर्नर में आपका Gmail अकाउंट दिखेगा जिस अकाउंट से आपने sing up किया होगा आपको कैनवा का Home Page दिखेगा वहां पर आपको अलग प्रकार के ग्राफिक डिजाइन दिखेंगे जैसे कि :- Banner maker, Logo Design, Letter pad, Facebook post, instagram post और भी कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको किसी एक पर क्लिक कर लेना है क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलेंगे एक से बढ़कर एक बैनर टेंप्लेट देखने को मिलेंगे आपको जो भी अच्छा लगता है उनमें से एक सेलेक्ट करना है और अपना काम स्टार्ट कर देना !

Canva Free Or Premium Canva App difference - 

👉Canva free कैनवा एप्लीकेशन में आपको दो तरह के प्लान देखने को मिलते हैं एक बिल्कुल फ्री होता है जिसे आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हो फ्री वाला प्लान बिल्कुल फ्री होता है आप इसे लाइव टाइम तक यूज कर सकते हो बिल्कुल फ्री में  इसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अच्छे-अच्छे पोस्ट आर्टिकल बना सकते हो अपने वेबसाइट के लिए अच्छे-अच्छे ग्राफिक्स इमेजेस बिल्कुल फ्री में तैयार कर सकते हो जो आपके वेबसाइट को develop करने का काम करती है

Premium plan कैनवा को आप फ्री में यूज कर सकते हो लेकिन canva pro.plan k लिए आपको पैसे देने होते है इसे आप फ्री मे नहीं यूज कर सकते हो canva pro. Plan एक Advance Graphics design है इसे यूज करने के लिए आपको 1 month या 1 year का सब्सक्रिप्शन लेना होता है इसमें नॉर्मल कैनवा के मुकाबले अच्छे-अच्छे ग्राफिक्स टूल यूज़ करने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अच्छे डिजाइन पोस्ट तैयार कर सकते हैं ! Canva pro. मैं आपको नॉर्मल कैनवा वाले सारे फीचर्स तो मिलते ही हैं plus आपको और भी बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि:- इसमें आपको 10Gb Cloud storage मिल जाती है, one click मैं Background Remove हो जाता है “Social Media के अच्छे-अच्छे Content मिलते हैं |

➡️ उम्मीद है कि आप मेरे इस आर्टिकल से समझ गए होंगे कि Canva Free और Canva Pro. मैं क्या अंतर है अगर आप एक official बिजनेस कर रहे हो और आप अपने बिजनेस को Advance लेवल तक ले जाना चाहते हो तो मेरा suggestion यही रहेगा कि आप कैनवा Premium Tools यूज़ करो इससे आपके बिजनेस में एक अच्छा Grow मिलेगा |


क्या हम Canva App से पैसे कमा सकते हैं? 

👉 अगर आप कैनवा टूल्स सही से यूज करना सीख गए तो आप इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हो आप ध्यान से आर्टिकल को पढ़ना मैं कुछ तरीके बताऊंगा canva tools से earning कैसे करते हैं:-

1. आप कैनवा की मदद से अच्छे-अच्छे ग्राफिक डिजाइन बनाकर किसी कंपनी को बेच सकते हो

2. कैनवा की मदद से आप affiliate मार्केटिंग भी कर सकते हो जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो

3. आप Freelancing site को ज्वाइन करके Canva की मदद से Logo बनाकर Sell कर सकते हो .

4. आप कैनवा की मदद से किसी की वेबसाइट भी डिजाइन करके पैसे कमा सकते हो इसमें एक से एक ग्राफिक्स टूल्स मिल जाते हैं |



निष्कर्ष 

➡️उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर पता लग गया होगा की कैनवा क्या है इसे यूज कैसे करते हैं अगर आपको ऐसा कुछ लगता है कि मैंने कोई पॉइंट छोड़ दिया है आप हमारे कांटेक्ट page में मैसेज कर सकते हो मैं आप सभी को रिप्लाई जरूर दूंगा धन्यवाद दोस्तों🙏🙏