Affiliate Marketing
Affiliate marketing programs 2022
Affiliate Marketing
Affiliate marketing programs 2022
Introduction
- हेलो दोस्तों आज की जो टॉपिक है एफिलिएट मार्केटिंग पहले हम यह बता दे कि Affiliate Marketing होता क्या है जैसे कि कोई भी बड़ी कंपनी मार्केट में आती है उसे अपना ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए Affiliate marketing की आवश्यकता जरूर पड़ती है हमारा काम यह है कि किसी भी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट उसके Affiliate लिंक को अपने Source से जैसे -Website,Facebook,Instagram,Twitter, Linked in, इनकी हेल्प से अगर हम उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाते हैं और कोई व्यक्ति हमारे लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को buy करता हैI तब कंपनी प्रोडक्ट पर हमें कमीशन देती है यह सारी प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते हैं I
- हेलो दोस्तों आज की जो टॉपिक है एफिलिएट मार्केटिंग पहले हम यह बता दे कि Affiliate Marketing होता क्या है जैसे कि कोई भी बड़ी कंपनी मार्केट में आती है उसे अपना ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए Affiliate marketing की आवश्यकता जरूर पड़ती है हमारा काम यह है कि किसी भी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट उसके Affiliate लिंक को अपने Source से जैसे -Website,Facebook,Instagram,Twitter, Linked in, इनकी हेल्प से अगर हम उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाते हैं और कोई व्यक्ति हमारे लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को buy करता हैI तब कंपनी प्रोडक्ट पर हमें कमीशन देती है यह सारी प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते हैं I
How To Start Affiliate Marketing:-
- Affiliate Marketing किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं बस आपको थोड़ा सोशल मीडिया का नॉलेज होना चाहिए अगर आप फेसबुक भी चलाना जानते हो तब भी आप (Affiliate Marketing) कर सकते हैं.
- एफिलिएट मार्केटिंग को आप एक (Part Time) जॉब के रूप में भी कर सकते हैं I इसे आप फ्री टाइम में कर सकते हैं जिससे आपकी एक्स्ट्रा कमाई भी हो जाती है और यह आपको एक अच्छा इनकम (genrate) करके देती है तब आज से ही स्टार्ट कर दे I
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप इसे बिल्कुल फ्री में भी स्टार्ट कर सकते हैं आपको से बस इसमें मेहनत करनी है नई-नई कंपनियां सर्च करनी है और उसमें ज्वाइन करना है और उसके लिंक (Link) को प्रमोट करना है
- बहुत सारी ऐसी ई-कॉमर्स (E-commers) वेबसाइट है जहां पर आप एफिलिएट मार्केटिंग बिल्कुल फ्री में स्टार्ट कर सकते हैं ऐसी दो कंपनियां है जहां से आप easily एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं (Amazon,Flipkart) यह सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है Affiliate Marketing For (beginners) के लिए स्टार्ट करने का I
How To Join Affiliate Marketing:-
सबसे पहले आपको ऐसे वेबसाइट खोजना है जहां से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं आपको ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हैं I
चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप (Step by step) बताते हैं कि आप कैसे स्टार्ट (START) कर सकते हैं
- अगर आप नए-नए Affiliate Marketing कर रहे हैं तो मेरा सुझाव है कि आप (Flipkart,Amazon) से Affiliate Marketing स्टार्ट करिए I
- अगर आप ज्वाइन हो चुके हैं तब आपको उनमें से कोई एक प्रोडक्ट सर्च करना है और उसका Affiliate लिंक (Link) निकाल लेना है I
- आप प्रोडक्ट का Affiliate लिंक(Link) कॉपी करने के बाद उसको अपने (Social Media) जैसे- Website,Facebook,Instagram,Twitter, Linked in,पर शेयर करना है
- अगर कोई भी व्यक्ति अपने जहां-जहां सोशल मीडिया पर लिंक शेयर किया है और उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट परचेज करता है तब आपको इनकम (Income) होना शुरू हो जाता है I
आपको हम कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम बता रहे हैं जहां से आप Affiliate Marketing स्टार्ट कर सकते हैं I
- Click Bank
- Shareasale
- CJ
- Jv Zoo
- Amazon
- Ebay
- Cuelinks
- Digistore Affiliate Program.
Types Of Paidly Affiliate Marketing Advertisment :-
- P.P.C - ( Pay per click) या एक (Paidly) Advertisement होता है जहां पर आप पैसे लगा कर के अपने प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं और ट्रैफिक को डायरेक्ट अपने Affiliate लिंक (Link पर रीडायरेक्ट करवाते हैं इसमें आपको एक अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है इस पर जो आपके एडवर्टाइजमेंट वाले पैसे लेते हैं पर क्लिक (click) पर चार्ज किया जाता है I
- P.P.L - ( Pay Per Lead Generation) या एक अच्छा एडवरटाइजमेंट करने का तरीका है यहां पर आपको जो चार्ज लिया जाता है वह पर लीड(lead) जनरेट(genrate) करके देता है लीड (lead) से मतलब है कि जैसे किसी पार्टिकुलर पर्सन(Person) का फोन नंबर ईमेल आईडी सारी डिटेल्स हमें लाकर देता है जो हमारे लिंक पर क्लिक करता है I
- P.P.S - ( Pay per sale)) यह एडवर्टाइजमेंट लोगों को सेल्स(sales) पेज में रीडायरेक्ट करवाता है इसमें जो पैसे लगते हैं वह हमारे सेल्स पेज में रीडायरेक्ट करवाने पर ही चार्ज लिया जाता है I इसका फायदा यह है कि जितने लोग हमारे लिंक पर क्लिक करके हमारे सेल्स पेज में आते हैं उतना ज्यादा संभावना है कि लोग हमारे सेल्स(sales) पेज से प्रोडक्ट बाय(buy) करेंगे I इसमें इनकम होने की संभावना ज्यादा होती है I
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए हम अपने एफिलिएट मार्केटिंग से बिजनेस को कैसे Grow करवाएंगे :-
NICHE
- सबसे पहले आपको एक अच्छा NICHE सेलेक्ट करना होता है NICHE से मतलब है कि जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं यानी (Categary) या विषय उसे नीच कहते हैं I
आपको एक ऐसा विषय चुनना चाहिए जैसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हो और मार्केट में उसके डिमांड भी बहुत ज्यादा हो तभी आप एक अच्छा इनकम कर सकते है I
- Niche तीन प्रकार के होते हैं
- Multi Niche.
- Micro Niche.
- Single. Niche.
कोई भी Niche सेलेक्ट करने से पहले इन चीजों का ध्यान जरूर रखें :-
(1) आप जो भी Niche चुनेंगे उसमें आपको (Interest और experiance ) होना जरूरी है
(2) आपने जो Niche सिलेक्ट किया है उसका (Monthly) Searchable कितना है I
(3) आपको उस नीच पर कमीशन कितना मिलता है I
(4) Earning Sources है या नहीं I
Niche हमारा कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि मैंने कुछ नीच नाम दिए हुए हैं :-
- Gaming.
- Sports.
- News.
- Photography.
- Finance.
- Politics.
- Home Decoration
- Jobs regarding.
- Network marketing
- Computer.
- Health
- Fitness
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.