Facebook Ads Manager tutorial 2022-facebook ads library :-
Facebook Ads kya hai (2022)
क्या आप जानते हैं कि Facebook Advertisements क्या है ( What is Facebook Promotions in hindi ) और Facebook Promotions का इस्तेमाल किन कामों के लिए किया जाता है. जब आप फेसबुक चलाते हैं तब आपको इसके बीच बीच में या इसके Videos Feed में Advertisements दिखते हैं और इसी विज्ञापन के माध्यम से फेसबुक पैसे कमाता है. आप तो जानते ही होंगे कि फेसबुक एक बहुत बड़ा Long range interpersonal communication Stage है जिसके करोड़ों यूजर्स हैं. एक सर्वे के अनुसार 2021 की पहली तिमाही में फेसबुक पर Dynamic Client की संख्या लगभग 2.6 Billion थी.I

Facebook Advertisements in hindi (फेसबुक विज्ञापन क्या है) ?:-
हम सभी को पता है कि फेसबुक एक बहुत बड़ी कंपनी है जिस पर लाखों करोड़ों यूजर्स आते हैं I और आप सब जानते हैं कि जहां पर ज्यादा लोग होते हैं ,वहीं पर उसका प्रचार भी बहुत ज्यादा होता है. तो आसान शब्दों में समझे तो (Facebook Advertisements) एक Web based (Publicizing Organization) जिस पर हम अपने किसी भी Items या Administration का विज्ञापन कर सकते है. जो विज्ञापन करता है उसे Promoter कहा जाता है और विज्ञापन करने के लिए Sponsor को फेसबुक को कुछ पैसे देने पड़ते हैं.फेसबुक पर बहुत तरह से अपने एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं जैसे अगर आपका स्टोर है वर्क शॉप है I अगर आपको भी ऑनलाइन बिजनेस फेसबुक के मदद से कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हो तो आप वह भी कर सकते हो I Facebook Advertising की मदद से आप अपने फेसबुक पेज पर Like और Follow भी बड़वा सकते हो और अपने बिजनेस को भी Grow करवा सकते हो I
अपने बिजनेस को फेसबुक पर प्रमोट कैसे करें ?(Promote your business on facebook):-
अगर आप अपने बिजनेस को फेसबुक के Through बढ़ाना चाहते हो l या आपने कोई नई बिजनेस करने की सोची है और आप चाहते हैं कि सारे लोगों को हमारे बिजनेस के बारे में पता चले I Facebook Advertisements आपके लिए बिल्कुल सही है. किसी भी Business को Advance करने के लिए आज के समय में Facebook Promotions को बहुत महत्व दिया जाता है. आप एक साथ ही अपने विज्ञापन को Facebook और Inta. दोनों पर चला सकते हैं क्योंकि Facebook में Promotion Make करते समय आपको अपने Advertisement को Instagram पर भी चलाने का Option मिलता है. अगर आप Facebook Advertisements में नए हैं तो इस लेख Facebook Promotions in hindi को पढ़ने के बाद आप Facebook Advertisements Make करना और उसे Run करना आसानी से सीख जायेंगे. आपका Business On the web हो या Disconnected इससे प्रभाव नहीं पड़ता अगर आपको लगता है कि फेसबुक पर Publicizing करने से आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं तो आप Facebook Advertisements का इस्तेमाल कर सकते हैं.जैसे माना कि आपने कोई सैलून का बिजनेस चला रहे हैं और चाहते हैं कि लगभग 50 किलोमीटर तक सभी लोगों को हमारे Business के बारे में मालूम हो . तो Facebook Ads Promotions में आप उस Area को Select करके अपने Instructing का Advertisement चला सकते हैं जिससे की सिर्फ उसी Area के लोगो को आपका Advertisement दिखेगा और आपकी per Cost भी कम आयेगी. अपने Promotion में Message का बटन Lead बटन या Call Now कोई भी बटन लगा सकते हैं जिससे Client Training की जानकारी के लिए आपको Phone या Messages कर सके.
फेसबुक पर Ads कैसे चलाएं - How To Create Facebook Advertisement :-
हमारा पहला स्टेप (step) यह है कि पहले आप अपनी मार्केटिंग का पहचान करिए और एक उद्देश्य चुनिए अगर आप किसी भी चीज का मार्केटिंग करना चाहते हो.तो आपको अपना बिजनेस के संबंधित ही एक फेसबुक पर प्रोफाइल पेज Create कर लेना हैl क्योंकि इसी बिजनेस प्रोफाइल पेज से आपको Ads चलाना है आपको अपना फेसबुक पेज अपने बिजनेस के अनुसार ही बनाना है और अपने पेज में अपने बिजनेस के बारे में कुछ जानकारियां भी देनी होती है l . 2nd स्टेप में आपको अपना Budget Fix करना है. मतलब आप अपने फेसबुक के ऊपर कितने पैसे खर्च करना चाहते हैं. एक तय Financial plan के ऊपर Promotion चलाना अच्छा रहता है. एक बार Financial plan बन जाने के बाद आप उतना Sum अपने Check Card या किसी Online Installment Mode का इस्तेमाल करके अपने Promotion Record में डाल सकते हैं. इसके बाद आपको Promotion Make करना है और इस प्रक्रिया में आपको थोड़ी बहुत Specialized Information की आवश्यकता पड़ सकती है l Advertisements Creation के टाइम पर सबसे primary concern होती है Crowd Select करना. अगर आपने अपनी Business के अनुसार Crowd को चुना है तो आपकी Promotions का Execution काफ़ी अच्छा रहेगा. Facebook में आप Crowd को उनके Area , Interest , Conduct , Orientation , Age के हिसाब से चुन सकते हैं.
Reviws 24*hour in facebook
जब हम फेसबुक पर सारी प्रक्रिया करने के बाद हमारा लास्ट स्टेप यही होता है Facebook Ads को Review के लिए भेजते हैं तो लगभग वही 24*hour का समय लगता है l और फेसबुक वाले आपके Ads को Manually चेक करती है l आपने कोई policy violent तो नहीं किया है l अगर आपने ऐसा कुछ किया होगा तो आपका Ads ऑटोमेटिक रिजेक्ट(reject) हो जाता है l
Facebook Ads Rejection - फेसबुक(Ads)रिजेक्ट क्यों होता है :-
हमें फेसबुक पर Advertisement करते समय ध्यान रखना चाहिए कि हम जो फेसबुक पर Ads चलाते हैं वह Facebook Policy के अंदर हो अगर आप फेसबुक पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करते हैं तो आपका Ads अच्छे (Proper) तरीके से चलता है l
आपका सभी (Ads) फेसबुक (Guidelines) के अनुसार होना चाहिए अगर आप फेसबुक(Guidelines) के बारे में नहीं जानते हैं तब आपको फेसबुक पर एक पेज मिलता है (Advertisement Policy) पहले आप उस पेज को अच्छे से पढ़ ले l (2nd) step यह है कि आपको फेसबुक पेज का नाम भी आपने जो विषय (Categary) चूना है उसी पर रखना है अगर आप कुछ भी (Scams) वाला नाम रख देते हैं तो इससे भी Faceboo Policy को Violant करते हैं आप l
यह सब के अलावा आपके एक और चीज का भी ध्यान रखना है कि आप जो Advertisement करते समय आपने जो Images या Video आप यूज करते हो वह वीडियो (Adult) content नहीं होना चाहिए l आप ऐसा कोई पोस्ट ना करें जिससे लोगों को कुछ गलत उद्देश्य (intension) हैं आपका इमेज और वीडियो का size फिक्स होना चाहिए l आपको फेसबुक पेज के ऊपर एक Description का पेज मिलता है वहां पर आप अपने बिजनेस के बारे में थोड़ी जानकारी भी दे l अगर आप यह सब Rules फॉलो करते हो आपका फेसबुक Ads कभी (Reject) नहीं होगा l
Facebook Ads Objective कैसे चुनते हैं ?
कभी-कभी हमें बहुत समस्या होती है हम अपने बिजनेस के लिए सही Objective चुन नहीं पाते हैं हम कैसे पता लगाएं कि हमारा बिजनेस के लिए कौन सा Objective एकदम सही रहेगा जैसे कि अगर आपको कोई वेबसाइट है आप अपने वेबसाइट पर (Traffic) मंगवाना चाहते हैं या किसी पर्सन का अपना (App) है और वह चाहता है कि मेरा App ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टॉल करें कुछ लोग का इंटेंशन यह होता है कि जैसे हमारे बिजनेस के बारे में बहुत सारे लोगों को पता भी
चले l
मैंने स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि कैसे आप एक सही ऑब्जेक्टिव सेलेक्ट कर सकते हैं :-
- Brand Awareness - इसमें आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने बिजनेस company के बारे में बता सकते हैं लोग आपके पेज को भी चेक करते हैं कि आप का बिजनेस है क्या l
- Reach - इसमें आप अपने बिजनेस का या आपके Product उनकी खास जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं
- Traffic - यदि आपका कहीं पर भी वेबसाइट बना हुआ है और अब चाहते हैं कि हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आए फेसबुक के Through आपको इस Objective को चुनना होता है l
- Engagement - इसकी मदद से आप फेसबुक पर Like और Follows बढ़ा सकते हैं l
- App Installs - इसकी मदद से आप अपने एप्लीकेशन(App) का Advertisement करके आप अपने application को ज्यादा से ज्यादा लोग से (Install) करवा सकते हैं l
- Video Views - अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो का Views बढ़ाना चाहते हो या अन्य कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अगर आप अपने वीडियो को Views बढ़ाना चाहती हो आपको इस ऑब्जेक्टिव को select करना पड़ता है l
फेसबुक Ads से हमें अच्छे रिजल्ट मिलते हैं :-
इसमें कोई शक नहीं है कि फेसबुक हमें अपने उम्मीद से भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट ला कर देता है और हां सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हमें ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है कम बजट में भी आप अपने ऐड्स को Run करवा सकते हैं और एक बेहतरीन परिणाम पा सकते हैं l
Public Question :-
(Q.1) How to remove ad off Facebook page from my mobile screen?
Ans :- Facebook Direct never show ads on your mobile screen. The reason for showing you the ad may be that you have logged in your Facebook page in any third party application or website.
(Q.2) I am getting messages from unknown numbers of agency who are interested in running ads on my Facebook page is these kind of MSGES real or fake
Ans :- There are many such pages on Facebook which you have opened before, followed or liked, from the same page you get to see ads again and again.If you want to stop this ads, then you go to the edit profile page of Facebook and you will see a button of followers in the bottom option. Unfollow all the pages you have followed there.
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.