Future Skills क्या है और हम इसे कैसे सीख सकते है |
![]() |
Future Skills क्या है और हम इसे कैसे सीख सकते है | |
➡️आजकल बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जो Ai Technology द्वारा किए जाते हैं भविष्य में ऐसे बहुत से कार्य होंगे जिसे करने के लिए इस टेक्नोलॉजी का जरूरत होगा भविष्य मैं इसका उपयोग काफी बढ़ने वाला है इसलिए आप अपना करियर बनाने के लिए इन्हें सीख सकते हैं जैसे कि :- Ai Software Developers, cyber security, Cloud Software और भी ऐसे बहुत से कार्य है जिन्हें आप सीख करके अच्छा करियर बना सकते हैं
जैसा कि हम सभी जानते हैं आप सभी भविष्य मैं सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली skill को सीख जाते हैं और आप उस में एक्सपर्ट हो जाते हैं तब आप अपने करियर में बहुत आगे बढ़ेंगे ऊपर दिए गए FUTURE Skills में आपको जो भी सबसे बढ़िया लगे बस आज से ही उसे सीखना शुरू कर दे |
👉 तब दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको future Skills के बारे में अच्छे-अच्छे तरीके बताएंगे जिन्हें आप सीख करके अच्छा कैरियर बना लेंगे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ऐसे फ्यूचर स्किल्स के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में उसका Demand काफी अधिक हो जाएगा तब ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ें. और किसी एक स्किल्स का चुनाव करें और काम करना शुरू कर दें |
Future Skills क्या है in Hindi
➡️ आसान भाषा में समझाया जाए ऐसी skills जिसके आने वाले सालों में उसका महत्व बहुत ज्यादा हो उसे ही हम FUTURE SKILLS कहते हैं
आजकल दुनिया भर में IT सेक्टर में बहुत सारी नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिसे हम next-generation कहते हैं यदि कोई भी व्यक्ति इन स्किल्स को सीख लेता है तब समय में उसका फ्यूचर बहुत बेहतरीन रहेगा उसे एक से बढ़कर एक कंपनियां के ऑफर्स आएंगे यदि आप फ्यूचर स्किल्स के द्वारा नौकरी पाना चाहते हो तो इसमें से आपको कम से कम एक स्किल्स सीखना अनिवार्य है |
हम future Skills कहां से सीख सकते हैं? future skill हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी सीख सकते हैं किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से भी सीख सकते हैं जहां से भी फ्यूचरस्किल्स की शिक्षा दी जाती है वहां से आप इसे सीख सकते हैं यदि आप किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से skill सीखते हैं उनमें से कुछ टैलेंटेड विद्यार्थियों का सिलेक्शन होता है जिसे हम प्लेसमेंट कहते हैं इसमें आपको कंपनी को आवेदन करना होता है और कंपनी आपको आपके टैलेंट के हिसाब से नौकरियां देती है जो आपके अच्छे स्किल्स पर डिपेंड करती है
जैसे: अगर कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर की आवश्यकता है तब आप वहां अप्लाई कर सकते हैं |
Best Future Skills इन्हें आप सीख सकते है.
➡️मैं आपको ऐसे बेस्ट स्किल्स के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप यदि सीख जाते हैं आने वाला जो समय होगा उसमें आपका भविष्य बहुत बेहतर रहेगा आपको अपने करियर बनाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा यह स्किल सीखने के बाद किसी भी कंपनी में आपको आसानी से काम मिल सकता है आपको किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा
Note - हमने ऊपर के कुछ आर्टिकल में बेस्ट स्किल की जानकारी दीजिए वह सभी High demand skills है उनमें से आप किसी एक का चयन करें और सीखना शुरू कर दे |
A. I (Article intelligence)
➡️जैसा कि आपने बहुत लोग के मुंह से सुना होगा की आने वाले समय में A.I Technology का डिमांड बहुत ज्यादा होने वाला है हम सभी का आने वाला फ्यूचर A.I होगा अगर आप सीख लेते हैं यह टेक्नोलॉजी क्या है कैसे काम करता है इसके स्किल्स को सीख कर अपना फ्यूचर बहुत बेहतरीन बना सकते हो आपको किसी भी प्रकार के नौकरी का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
दुनिया भर में ऐसे बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो जिसका कार्य A.i Technology द्वारा किया जाता है जैसे - Facebook, Google, Amazon, यह सभी कंपनियां A.i पर काम कर रही है और अपनी टेक्नोलॉजी को और एडवांस लेवल तक ले जाने की प्रयास मैं लगी हुई है
अगर मैं इसका उदाहरण दु तो जैसे की हम Goggle assistant या Alexa को जो भी काम करने को बोलते हैं जैसे song, ya video play krna कमांड के अनुसार यह हमें तुरंत जानकारी देता है यह सभी कार्य A.I TECHNOLOGY द्वारा किया जाता है
Internet Marketing ( Affiliate)
➡️जैसा की आप सभी को पता है जब से हमारे देश में जब से Lock down हुआ है तब से सारी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है अब जो जो कार्य ऑफलाइन होते थे उसे भी सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है इसलिए अगर आप इन skills को सीख लेते हैं तब यह एक हाई पेइंग स्किल्स होगी इसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जितना अपने स्किल्स को बढ़ाते हैं उतना आप पैसे कमा सकते हो कहां
Internet Marketing अब एक नई दुनिया बन गई है जैसे कि आपको अगर कोई सामान बेचना हो तो आप उसे ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग के द्वारा बेच सकते हो इंटरनेट मार्केटिंग को भी डिजिटल मार्केटिंग कहा गया है प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है आप इसे घर बैठे बैठे आसानी से कर सकते हो ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जहां से आप सामान को ऑनलाइन बेच सकते हो जैसे Facebook! Instagram,Google ads,
आजकल ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग का फुल कोर्स सीख सकते हो डिजिटल मार्केटिंग बहुत बड़ा स्किल्स है जिसे आप सीख करके बहुत से ऑनलाइन काम कर सकते हो आने वाले समय में इसका डिमांड काफी अधिक होने वाला है इसलिए आप यह स्किल्स जरूर सीखें आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा |
Cyber security (internet)
➡️आज की इस दुनिया में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है हम सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोग इंटरनेट पर वेबसाइट खोलते रहते हैं हम सभी को पता है हम इंटरनेट पर जो भी देखते हैं या जो भी वेबसाइट ओपन करते हैं कहीं ना कहीं हमारा डाटा वहां save हो जाता है अगर यह डाटा गलत लोगों के हाथ लग जाए तब हमारे साथ बहुत बुरा हो सकता है इसलिए हमें इससे सुरक्षित रहने के लिए साइबर Skills सीखना जरूरी है
आज इंटरनेट पर बहुत सारे कंपनियां है जैसे गूगल अमेजॉन हर कंपनी में कोई ना कोई साइबर सिक्योरिटी वाले होते ही हैं जिनका काम लोगों का डाटा सुरक्षित रखने का काम होता है ताकि हैकर उसे देख ना पाए
साइबर सिक्योरिटी skill सीखना बहुत जरूरी है हर कंपनियों को इसकी आवश्यकता होती है |
Coding Master
➡️ CODING की भी डिमांड लगभग सभी कंपनियों में होती है कोडिंग स्किल्स भी बहुत बड़ा प्लेटफार्म है आने वाले कुछ ही सालों में की डिमांड काफी अधिक हो जाएगी इसलिए हमें कोडिंग स्किल्स भी सीखना जरूरी है कोडिंग के कई प्रकार होते हैं जैसे: Python,HTML, CSS, C++, Java script यही सब कोडिंग के कुछ लैंग्वेज हैं आपको कॉलिंग सीखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा तभी आप एक अच्छा कोडिंग मास्टर बन सकते हो अगर आप यह स्किल्स सीख लेते हो तो आपके नौकरी के कई रास्ते खुल जाएंगे ऑनलाइन ऐसे कोडिंग के बहुत बड़े quiz होते रहते हैं जहां आप पार्टिसिपेट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास coding skills हो तो |
IOT (internet of thing) kya hai?
➡️IOT वह तकनीक है जैसे कि इंटरनेट के माध्यम से सभी जुड़े हुए हो जिसे शुरू करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है इसको आप अपने घर बैठे बैठे या अपने ऑफिस से कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है आजकल तो दुनिया भर मैं बहुत सारे तकनीक आ गए हैं जिसे आप अपने फोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं सभी प्रक्रिया को Internet of thing कहा जाता है
हमने क्या सीखा? 👉हेलो दोस्तों आर्टिकल में हमने फ्यूचर Skills के बारे में जो कुछ भी बताया है उम्मीद करता हूं कि आपको अच्छे से समझ आया है अगर आपको किसी प्रकार के कुछ भी समस्याएं होती है आपको कुछ नहीं समझ में आता है तब आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आप सभी को रिप्लाई जरूर दूंगा.
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.