अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा (Theme),Templates कैसे चुने 2022- In Hindi :-
👉How to choose a good blog or WordPress theme in Hindi (अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा (Theme),Templates कैसे चुने 2022)
बहुत से युवा ब्लॉगिंग या यूट्यूब पर अपना भविष्य सफल बनाना चाहते हैं। बहुत से नए ब्लॉगर Google द्वारा बनाए गए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनाकर काम शुरू करना चाहते हैं। जब एक नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है, तो उसके बाद उसे एक बेहतर ब्लॉग थीम चुनने में बहुत समस्या होने लगती है। यूजर फ्रेंडली थीम के बिना ब्लॉक करना बिल्कुल भी सही नहीं है।
ऐसे में कई नए ब्लॉगर इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप बहुत ही आसानी से यूजर फ्रेंडली थीम का चुनाव कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी, जो ब्लॉग्गिंग के लिए फ्री वेबसाइट थीम टेंपलेट उपलब्ध कराती हैं। इस तरह की वेबसाइट में सैंपल के लिए थीम डिजाइन का डेमो दिया जाता है, जिसे देखकर यूजर आकर्षित हो जाता है और आसानी से वहां से अपने ब्लॉग के लिए थीम डाउनलोड कर लेता है, लेकिन यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि सही थीम वही है जिसमें लोडिंग स्पीड, स्ट्रक्चर डेटा और एसईओ को ऑप्टिमाइज किया गया हो।
इसके अलावा थीम डाउनलोड करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आपको कोई थीम नहीं मिलती है तो ऐसी थीम मिलने पर आपकी वेबसाइट को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह की थीम को डाउनलोड करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सही थीम का चुनाव आपके पूरे ब्लॉक के लिए हर तरह से फायदेमंद है।
सही थीम कैसे चुनें और इसके लिए सही टिप्स क्या हैं?
अगर आप अपने ब्लॉक के लिए कोई थीम खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर अपनाएं।
1. तेजी से लोड होने वाला टेम्प्लेट चुनें Choose a fast-loading template
एक अच्छी ब्लॉग वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी होता है कि उसकी वेबसाइट की थीम सबसे तेज हो। वेबसाइट की लोडिंग स्पीड जितनी अच्छी होगी और वेबसाइट पर सभी प्रकार के पेजों की लोडिंग स्पीड उतनी ही अच्छी होगी आपकी वेबसाइट पर अपलोड करने में आसानी होगी और इन्हीं बातों को देखते हुए स्पीगल की रैंकिंग तैयार की गई है।
रैंकिंग के लिए वेबसाइट पर थीम की स्पीड बेहतर होने वाली है। आपकी वेबसाइट जितनी तेज़ होगी, उतनी ही बेहतर आपको Google द्वारा रैंकिंग मिल सकती है। अगर आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड और उस पर मौजूद सभी पेजों की स्पीड चेक करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर ऐसे कई फ्री टूल उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप संडे की मदद से पता लगा सकते हैं:- जैसे परफेक्ट पेज स्पीड इनसाइट, जी.टी. Matrix, Pingdom आदि इंटरनेट पर उपलब्ध सभी फ्री टूल्स की मदद से आप अपने ब्लॉक की लोडिंग स्पीड को मोबाइल और डेस्कटॉप पर आसानी से चेक कर सकते हैं। इन सभी फ्री टूल्स की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर भी अन्य चीजों को आसानी से चेक कर सकते हैं।
Pro Blogger Tips:- इसके अलावा आप थीम के साइज को देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वह थीम कितनी तेज है। उदहारण के तौर पर अगर एक थीम का साइज 1Mb है और उसी समय दूसरी थीम का साइज सिर्फ 400kb है तो आसानी से पता चल जाएगा कि फाइल साइज जितनी छोटी होगी स्पीड उतनी ही तेज होगी. और यह वेबसाइट के विजिटर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा
2.SEO ऑप्टिमाइज्ड थीम चुनें choose SEO Optimized Theme
एक सफल ब्लॉग वेबसाइट वह होती है जिस पर रोजाना अच्छी खासी मात्रा में विजिटर आते हैं। इस प्रकार की सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के SEO पर पूरा ध्यान देना होगा। अपने Blog Website के लिए Themeचुनते समय SEO Optimization पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। आपकी वेबसाइट पर SEO कैसे किया गया है और यह सही है या नहीं, यह पता लगाने के लिए आप Google द्वारा बनाए गए मुफ्त Google संरचित डेटा परीक्षण उपकरण का उपयोग कर सकते हैं।
यहां आपको अपना डेटा चेक करने के लिए अपनी वेबसाइट का यूआरएल कॉपी और पेस्ट करना होगा। ऐसा करने के बाद यह वेबसाइट से संबंधित सभी प्रकार के स्ट्रक्चर्ड डेटा टेस्ट रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत करता है। अगर इस रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की हवा नहीं दिखाई दे रही है तो समझ लीजिए कि आपकी वेबसाइट और उस पर इंस्टॉल की गई थीम बिल्कुल सही है। इसके विपरीत यदि आपकी रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि मौजूद है, तो इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट और उस पर मौजूद थीम आपके काम के लिए बहुत खतरनाक और हानिकारक साबित हो सकती है।
इन Errors की वजह से Blogger को Google search console पर भी Error नजर आता है। इसके अलावा आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे फ्री टूल्स मिल जाएंगे जो आपकी वेबसाइट पर SEO Scores दिखाने में आपकी मदद करते हैं। इस तरीके के टूल्स का पता लगाने के लिए आप गूगल या यूट्यूब की भी मदद ले सकते हैं।
Pro Blogger Tips:- जो थीम आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इनस्टॉल की है और अगर उसी थीम को किसी और ने अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इनस्टॉल किया है तो आप उसका स्ट्रक्चर भी चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उसमें वही एरर मौजूद है या नहीं|
3. फ्री थीम vs प्रीमियम थीम Free Theme Vs Premium Theme:-
ऐसे कई नए ब्लॉगर हैं जो जानना चाहते हैं कि क्या वे Google द्वारा बनाए गए फ्री प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग वेबसाइटों को डिजाइन करने के लिए प्रीमियम थीम का उपयोग कर सकते हैं। इस सवाल का भी जवाब हम आपको बताने की पूरी कोशिश करेंगे. Google के फ्री ब्लॉगर पर वेबसाइट डिजाइन करने से होस्टिंग का पूरा खर्च बच जाता है।
👉इसके अलावा आपको इस बचाए हुए पैसे से प्रीमियम थीम और कस्टम डोमेन लेकर वेबसाइट शुरू करनी होगी। एक प्रीमियम थीम के अनगिनत फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं।
👉सभी प्रीमियम थीम अच्छे दिखने और सरल डिज़ाइन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई हैं।आप किसी भी डेवलपर द्वारा आसानी से प्रीमियम थीम को अनुकूलित करवा सकते हैं।
👉सभी प्रकार की प्रीमियम थीम को तेजी से लोड होने और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है | प्रीमियम थीम खरीदने पर ब्लॉगर को एक अच्छी SEO-optimized थीम मिलती है।
👉 इस वजह से ब्लॉगर को ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती और उसका काम लगभग आसान हो जाता है।
👉प्रीमियम थीम खरीदकर ब्लॉगर को HTML और CSS कोडिंग करने की भी आवश्यकता नहीं है।
👉इस तरह की थीम को खरीदने से आपको किसी को किसी भी तरह का एक्सटर्नल फूटर क्रेडिट नहीं देना होता है।
👉एक प्रीमियम थीम खरीदने का सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है कि इसमें कोई भी हानिकारक स्क्रिप्ट नहीं होती है, जो आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकती है।
👉वहीं दूसरी तरफ अगर कोई ब्लॉगर फ्री थीम का इस्तेमाल करता है तो उसे न जाने ऐसी कितनी हानिकारक स्क्रिप्ट मिल जाती हैं जो ब्लॉगर द्वारा की गई वेबसाइट पर असफल साबित होती हैं।
इसके अलावा वेबसाइट की लोडिंग स्पीड में भी भारी गिरावट आती है जिससे वेबसाइट की रैंकिंग पर काफी असर पड़ता है।
वेबसाइट पर फ्री थीम का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट को कई तरह के अनचाहे खतरों का सामना करना पड़ता है जो आपकी वेबसाइट के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है।
अगर आपको कोडिंग का अच्छा ज्ञान है तो ही आप इस फ्री थीम का लाभ उठा सकते हैं और अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं लेकिन इन सब को करने से आपका काफी समय बर्बाद होता है और आज के समय में कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इतना समय बिल्कुल नहीं है।
4.ऐडसेंस रेडी थीम का चयन करें Select AdSense Ready Theme
अगर किसी ब्लॉगर को एडसेंस के ऐड को वेबसाइट पर लगाने में दिक्कत होती है या उसे एड लगाने का तरीका नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में आप एडसेंस एड रेडी थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की थीम के अंदर विज्ञापन जोड़ने के लिए पहले से ही सेक्शन दिए होते हैं। ब्लॉगर को केवल अपने AdSense खाते से एक विज्ञापन बनाने और उसका कोड यहाँ पेस्ट करने की आवश्यकता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ads लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप मेहनत करते हैं और इसके साथ अपनी बुद्धि का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि अगर आप इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपको बहुत धैर्य रखने की भी जरूरत है, क्योंकि यहां से आपको रातों-रात पैसा नहीं मिलना शुरू हो सकता है, इसके लिए आपको अपना समय और अपना समय लगाना होगा। कठोर परिश्रम। आपको अपनी बुद्धि और विवेक का सहारा लेना होगा।
इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको इंटरनेट पर कई तरह की मददगार सामग्री मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको अपना रचनात्मक दिमाग लगाना जरूरी होगा। अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों या दोस्त ब्लॉगर्स के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उनकी भी मदद हो सके। यदि आपके पास कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read More Articles:-
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.